2024 में धन प्राप्ति के लिए सिद्ध धन वैभव पोटली
51 विश्व की सबसे कीमती व सिद्ध रत्नो से निर्मित है ये पोटली



































51 दुर्लभ व बहुमूल्य
वस्तुओं से बनी ये अलौकिक
धन वैभव पोटली
मात्र
5100/-
रूपए में
विशेष छूट मात्रा सिमित अवधि के लिए



धन वैभव पोटली के 9 अचूक फायदे

- माता लक्ष्मी की विशेष कृपा आप पर बनी रहती है
- घर में इस पोटली को रखने से धन की कमी दूर होती है
- यह चमत्कारी पोटली आपके सारेआर्थिक कष्टों को दूर करने में व संकटों से बचने के लिए बहुत प्रभावकारी है
- नित्य सुबह इसका पूजन करने से ये धन के नए मार्ग खुलते है
- ऑफिस या व्यापारिक स्थान पे इसका पूजन करने से उस व्यापार में दिन रात धन की बढ़ोत्तरी होती है
- इस यन्त्र को विधिवत पूजन से कर्ज मुक्ति में लाभ मिलता है
- आपके घर में चल रही बीमारी या अन्य कष्टों को दूर करने यह पोटली आपकी रक्षा करती है
- इस पोटली को घर में स्थापित करने से घर में चल रहे पारिवारिक क्लेश व द्वेष को दूर कर शांति प्रदान करता है
- ऐसी मान्यता है की इस पोटली को रखने मात्र से आपके रुके हुए कार्य को सफलता मिलने में मदद मिलती है
धन वैभव पोटली स्वयं कैसे बनाये

इस पोटली में अनेक दुर्लभ वस्तुएं जिन्हे देश के अलग-अलग पूज्य व दुर्गम स्थानों से मंगाया गया है | आइये जानते है क्या है इस धन वैभव पोटली में
- १. एकाक्षी नारियल
- २. काली हल्दी
- ३. गणेश लक्ष्मी जी का सिक्का
- ४. दक्षिणावर्ती शंख
- ५. मोती शंख
- ६. पीली कौड़ी
- ७. श्वेत कौड़ी
- ८. भूरी कौड़ी
- ९. गोमती चक्र
- १०. लघु नारियल
- ११. श्री यन्त्र
- १२. बसरा का मोती शंख
- १३. विष्णु चक्र शंख
- १४. लक्ष्मी माता के चरण
- १५. चार यन्त्र
- १६. सीपी शंख
- १७. घुंघचू
- १८. कुबेर कुंजी
- १९. कमल गट्टे
- २०. 27 रत्न
- २१. 9 रत्न
धन वैभव पोटली का प्रयोग करने वाले विचारक





धन वैभव पोटली की कीमत है
21,000/-
11,000/-
5100/-
रूपए मात्र
विशेष छूट मात्रा सिमित अवधि के लिए
- 00Hours
- 00Minutes
- 00Seconds
इस पोटली का उपयोग व पूजन कैसे करें ?


स्वयं को शुद्ध कर लें और किसी भी सुविधाजनक समय पर या रात के समय पूजा स्थल के पास एक चटाई पर बैठ जाएं। इसके बाद सभी सामग्री को एक लाल कपड़े पर रखें और माता लक्ष्मी जी और धनकुबेर का ध्यान करते हुए उस पर गंगा जल छिड़कें। इसके बाद श्री सूक्त और लक्ष्मी सूत्र के मंत्रों का जाप करके गाय के घी से हवन करें और सारी सामग्री को एक लाल कपड़े में बांधकर गांठ बना लें।
दिवाली की रात इस पोटली को पूजा स्थल पर छोड़ दें। अगले दिन उस पोटली को पूजा स्थल से ले जाएं और देवी लक्ष्मी और धन के देवता भगवान कुबेर का ध्यान करें और प्रार्थना करें कि वे आपके घर में सदैव निवास करें। फिर इस धन की गड्डी को अपनी तिजोरी में रख लें।

स्वयं को शुद्ध कर लें और किसी भी सुविधाजनक समय पर या रात के समय पूजा स्थल के पास एक चटाई पर बैठ जाएं। इसके बाद सभी सामग्री को एक लाल कपड़े पर रखें और माता लक्ष्मी जी और धनकुबेर का ध्यान करते हुए उस पर गंगा जल छिड़कें। इसके बाद श्री सूक्त और लक्ष्मी सूत्र के मंत्रों का जाप करके गाय के घी से हवन करें और सारी सामग्री को एक लाल कपड़े में बांधकर गांठ बना लें।
दिवाली की रात इस पोटली को पूजा स्थल पर छोड़ दें। अगले दिन उस पोटली को पूजा स्थल से ले जाएं और देवी लक्ष्मी और धन के देवता भगवान कुबेर का ध्यान करें और प्रार्थना करें कि वे आपके घर में सदैव निवास करें। फिर इस धन की गड्डी को अपनी तिजोरी में रख लें।
जन्मदिन की पूजा एवं अन्य पूजा कराने के लिए
किसी भी पूजन के लिए संसथान के नंबर पर संपर्क करे

आपके लिए निःशुल्क परामर्श

आप अपनी समस्या का समाधान आचार्य सतीश सद्गुरु महाराज जी द्वारा करवाना चाहते है तो नीचे दिए गए नं॰ पर सम्पर्क कर सकते है। ग्रहों का खेल का पूरा परिवार आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेगा। सम्पर्क करें:-