रम पूज्य प्रसिद्ध शिवभक्त, अध्यात्मिक गुरू सद्गुरूनाथ जी महाराज के श्रीमुख से सौभाग्य श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन दिव्य शक्ति पीठ मंदिर, इंदौर (मध्य प्रदेश) में 3 नवंबर से 9 नवंबर तक सायं 4 बजे से 7 बजे तक किया जा रहा है। कथा के पहले दिन इंदौर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में शिवभक्तों ने सद्गुरूनाथ जी महाराज के श्रीमुख से दिव्य कथा का श्रवण किया।
कथा में आए हुए लोगों ने बताया कि जिस प्रकार सद्गुरूनाथ जी महाराज शिव महापुराण कथा वाचन करते हैं उसको सुनने का एक अलग ही आनंद है। गुरूदेव के मुख से एक दिव्य तेज हर वक्त मौजूद रहती है। कथा के दौरान हर वक्त ऐसा लग रहा था कि स्वयं महादेव वहां मौजूद हो।
कथा के दौरान गुरूदेव ने बताया कि कलयुग में शिव महापुराण की कथा मोक्ष और मुक्ति प्रदान करने वाली है इसको श्रवण करने से मानव का हर प्रकार से भला होता है। शिवमहापुराण कथा का जो व्यक्ति श्रवण करता है उसके सारे दुःख, क्लेश दूर हो जाते हैं। सद्गुरूनाथ जी महाराज ने कहा कि शिव महापुराण कथा में आकर भोलेनाथ की अद्भुत लीला को सुनना यह पुण्य कर्मो से ही प्राप्त होता है।
सद्गुरूनाथ जी महाराज ने कथा के दौरान बताया कि शिव महापुराण कथा का श्रवण करने से मन पूरी तरह से एकाग्रचित हो जाता है। मन में किसी भी प्रकार की दुविधा नहीं रहती है और असीम शांति शांति का अनुभव लोग करने लगते हैं।