शिव महापुराण कथा: सद्गुरूनाथ जी महाराज ने लोगों को बताया जीवन जीने क सिद्धांत

इंदौर: दिव्यदर्शी, धार्मिक गुरू, प्रसिद्ध कथावाचक सद्गुरूनाथ जी महाराज द्वारा दिव्य शक्ति पीठ मंदिर इंदौर में सुनाए जा रहे शिव महापुराण कथा में लगातार शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है क्षेत्र के लोगों का शिवभक्ति के प्रति उत्साह देखते ही बनता है। आयोजकों का अथक प्रयास है कि दूरदराज से आए हुए लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। सद्गुरूनाथ जी महाराज द्वारा सुनाए जा रहे कथा में लोग इस प्रकार शिवभक्ति में मग्न हो जाते हैं कि उन्हें समय का पता ही नहीं चलता कि कब कथा का समापन हो गया। गुरूदेव इतने सुंदर ढंग से कथा सुनते हैं कि लोग भाव-विभोर होकर नाचने लगते हैं।

कथा के दौरान गुरूदेव ने अमीर और गरीब के बीच बढ़ रही खाई के विषय में प्रकाश डाला और बताया कि गरीब होना कलयुग में बहुत दुःख की बात है। गरीब आदमी का न कोई रिश्तेदार होता है, न कहीं पर इसको मान-सम्मान दिया जाता है। ये सब आपके पूर्व जन्म फल होता है इसलिए भोलेनाथ की शरण में जाओ इनकी पूजा अर्चना करो क्योंकि शिव भक्तों का तो काल भी कुछ बिगाड़ नहीं सकता। आपकी गरीबी और छोटी-मोटी समस्या तो भोलेनाथ अनायास ही दूर कर देंगे। जरूरत है उन पर पूर्ण विश्वास रखने की।

https://www.youtube.com/watch?v=22OPVja5Ha4&list=RDCMUCVheXAz1hWq8rDg9_XCK_MQ&start_radio=1
भक्तजनों को कथा का श्रवण कराते हुए सद्गुरूनाथ जी महाराज ने कहा कि व्यक्ति का पूरा जीवन यह जानने में लग जाता है कि उसका जन्म क्यों हुआ ? हकीकत यह है कि हमारा जन्म अपने पूर्व जन्म के प्रतिफल को पाने और भगवान का भजन करने के लिए हुआ है। यदि हमने पूर्व जन्म में अच्छे कर्म किए होंगे तो इस जन्म में प्रतिफल के रूप में हमें आनंद की प्राप्ति होगी।

Scroll to Top